Affair : पुजारी और शादीशुदा महिला मंदिर में बनाते थे संबंध, पति ने देखा तो हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.

Affair : पुजारी और शादीशुदा महिला मंदिर में बनाते थे संबंध, पति ने देखा तो हुआ बवाल

99Lyricstore, Up : उत्तर प्रदेश की एक बस्ती से हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और जीवनसाथी दोनों की हत्या कर दी. कथित महिला और उसके प्रेमी दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, 10 अप्रैल को किथिउरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल और संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।

पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन देखभाल के दौरान ही उनका निधन हो गया. मृतक का नाम धर्मराज बताया गया। सामग्री से पता चलता है कि इस हत्या को सिनेमाई तरीके से अंजाम दिया गया था. पहले पति की हत्या मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने पत्थर मारकर कर दी थी.

खुदकुशी का केस बनाने की थी तैयारी

इसके बाद उसे बदहवास हालत में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जिससे ऐसा लगे कि उसने हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या की है। लेकिन आरोपी की रणनीति उल्टी पड़ गई. ट्रेन आने के बाद केवल उस व्यक्ति का हाथ हटाया गया और चमत्कारिक रूप से वह जीवित रहा। रेल ट्रैक पर दर्द से कराह रहे व्यक्ति की आवाज सुनकर आसपास के निवासियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित किया।

जब उन्हें नजदीकी अस्पताल में लाया गया तो वह गंभीर रूप से घायल थे। लेकिन देखभाल के दौरान ही उनका निधन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक व्यक्ति का शव परिवार को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी। जब मुंडेरवा पुलिस ने घटना के संबंध में कड़ियां जोड़नी शुरू की तो वह हैरान रह गई।

Chanakya Niti : मर्दों के ये 5 गुण महिला को करते हैं संतुष्ट

महिला के पुजारी से थे अवैध संबंध

जांच से पता चला कि मृत व्यक्ति की पत्नी और मंदिर के पुजारी के बीच अवैध संबंध थे, जो उसके पति को मंजूर नहीं था। इस बात को लेकर पहले भी दोनों में बहस होती रहती थी. इसके बाद पुजारी और पत्नी ने धर्मराज की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक कारोबार के सिलसिले में गांव से बाहर जाता था और उसकी पत्नी अपनी बहन से मिलने जाती थी। वह वहां यात्रा करती थी और प्रार्थना करने के लिए मंदिर जाती थी। इस दौरान वह पुजारी के साथ गैरकानूनी व्यवहार करता रहा। इसी बात को लेकर धर्मराज और मीरा में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर धर्मराज को रास्ते से हटाने की रणनीति बनाई और उसकी हत्या कर दी.

Devar Bhabhi Affair: 20 साल के जवान देवर ने भाभी को किया संतुष्ट, दोनों ने साथ में किया ये काम

पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

आरोपी पुजारी गुड्डु, मीरा, उसकी प्रेमिका और उसकी बहन के पति सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. डिप्टी एसपी प्रीति खरवार के मुताबिक, मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोहे निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर 15 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और जांच के दौरान अवैध संबंध का मामला सामने आया। मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और उसके बहनोई सभी को हत्या से संबंधित आरोप में हिरासत में लिया गया है और जेल में डाल दिया गया है।