Affair: कहते है पहला प्यार भूलाया नही जाता और ऐसे में अगर आपका वो पहला प्यार आपकी आखों के सामने ही किसी और का हो जाए तो उसे सहना मुश्किल हो जाता है। एक लड़की को बहुत दिनों बाद अपनी बहन की शादी में जाने का मौका मिला तो वह काफी खुश हुई, लेकिन वह पहुंचते ही दुल्हे को देख उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। दरअसल जिस इंसान से उसकी बहन की शादी हो रही थी, वह लड़का उसका आशिक था।
Sacchi Kahani, Uttar Pradesh: पहला प्यार यादगार भी होता है और परेशान करने वाला भी होता है। ऐसा ही कुछ इस लवस्टोरी में सामने आ रहा है। जिसमें बहन की शादी में साली ने जब उसके दुल्हे को देख तो उसके होश उड़ गए।
दरअसल कजिन के शादी का निमंत्रण पाकर लड़की बहुत खुश थी कि उसे अपने रिश्तेदारी में होने वाले आयोजन में शामिल होने का वर्षो बाद मौका मिल रहा है।
इसके लिए वह तैयारी में जुट गई। अच्छा दिखने के लिए वह अच्छे कपड़े खरीदने के साथ ही डाइट्रस पर भी काफी ध्यान रखे हुए थी। वह पूरी तैयार करके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कजिन के घर पहुची थी।
तय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब वह पहुची तो उसका हर कोई गले लगाकर अच्छे से स्वागत किए और शादी में आने के लिए सभी उसे बंधाई दिए। तो वही वह अपनी बहन से मिलकर शादी होने की बहुत सारी बंधाई दी। दोनों बहने काफी खुश हुई।
दुल्हे को देख लगा झटका
शादी समारोह में पहुची साली अपने जीजा को देखने के लिए उत्साहित रही और उसने बहन से कंहा कि होने वाले जीजा कौन है, उनसे मिलवाओं। इसी बीच बहन ने ईशारे करते हुए अपने होने वाले दुल्हे को जब दिखाया तो उसे देखकर उसके छोटी बहन के मानों झटका लग गया हो,
दरअसल बहन को होने वाला पति उसका पहला प्यार था और वे दोनों रिश्ते में रह चुकें थें। वे दोनो एक दूसरे को देखते ही अपने बीते हुए कल को याद करके सोच में पड़ गए।
बहन ने दिया सयंम का परिचय
अपने बीते हुए कल से बहन को दोनों अवगत कराते हुए उन्होने दुल्हन को बताया कि वे दोनों एक दूसरे के साथ रहें है, लेकिन आयोजित शादी समारोह के बीच बहन से संयम का परिचय दिया
और कंहा कि वो बीता हुआ कल था। इस पर अब ध्यान देने की जरूरत नही है। बहरहाल शादी के आयोजन होने के साथ ही लड़की ने भी अपने लाइफ को मूव ऑन कर लिया।