यूपी में नौकर के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या के मामले में अदालत ने नौकर और मृतक की पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
99Lyricstore Crime News, UP : यूपी के हरदोई में नौकर के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या के मामले में अदालत ने नौकर और मृतक की पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दरअसल 5 साल पूर्व नौकर के साथ अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला ने नौकर के साथ मिलकर पति की गला घोटकर और बांके से सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी।
अभियोजन पक्ष ने अदालत की सुनवाई के बाद दलीलें दीं। अपने पति की हत्या करने वाली महिला और प्रेमी नौकर को अपर सत्र न्यायाधीश निरुपमा विक्रम की अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महिला और नौकर दोनों को अदालत से 25,000 रुपये और 30,000 रुपये का जुर्माना मिला।
हरदोई जिले में पति की हत्या के मामले में आज अपर सत्र न्यायाधीश निरुपमा विक्रम ने महिला और नौकर को उम्रकैद की सजा सुनाई। दरअसल, थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी मनीष श्रीवास्तव की 22 जून 2017 को सिर में डंडे मारकर और रस्सी से गला घोंटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मनीष श्रीवास्तव की हत्या का खुलासा कर दिया. इस मामले में, पुलिस ने बताया कि मनीष ने घटना से नौ साल पहले आवास विकास कॉलोनी निवासी शीतल वर्मा से प्रेम विवाह किया था, इस दौरान मृतक पति, पत्नी और बच्चे के साथ अपने ससुराल में रहता था।
पति ने पत्नी को नौकर के साथ देख लिया था…
चंदीपुरवा निवासी राहुल कश्यप नौकर था जो मृतक का डीजे व्यवसाय संचालित करता था। इस दौरान जब वे घर लौट रहे थे, तो नौकर राहुल ने मृतक व्यक्ति की पत्नी शीतल वर्मा के साथ विवाहेतर संबंध बना लिया।
घटना की सुबह मनीष ने उन दोनों को एक साथ देखने पर आपत्ति जताई; परिणामस्वरूप, शीतल ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया और राहुल कश्यप ने उसके सिर में लकड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ढूंढे थे सबूत
दोनों हत्या के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल पहुंचे थे और अपराध को दुर्घटना के रूप में छिपाने के प्रयास में मनीष श्रीवास्तव की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा था, जिसमें हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
दोनों के अनुरोध पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका, रस्सी, रिवाल्वर और गोलियां जब्त कर लीं और संदिग्धों को जेल में डाल दिया. मृतक की मां और शहर के सिविल लाइंस निवासी मायारानी श्रीवास्तव ने नौकर राहुल और बहू शीतल वर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।