Affair : पति प्रमोशन के लालच में पत्नी को बॉस के साथ संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

देशभर में आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं. ऐसा ही एक उदाहरण इंदौर में हुआ, जहां एक पति ने कंपनी में आगे बढ़ने के लिए अपनी ही पत्नी को अपने सहकर्मियों और अपने बॉस के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.

पति प्रमोशन के लालच में पत्नी को बॉस के साथ संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

99Lyricstore, Lucknow : देश के कई हिस्सों में महिलाओं को उत्पीड़न का निशाना बनाया गया है. इंदौर की एक महिला पिछले साल कोर्ट में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला पेश करने के लिए पेश हुई थी.

इसके बाद कोर्ट ने जांच कराने का फैसला किया. इस पूरे मामले में जिला न्यायालय को महिला एवं बाल विकास विभाग से एक गोपनीय जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें पीड़िता द्वारा किए गए उत्पीड़न का विवरण है. इंदौर जिला न्यायालय ने पूरा मामला सुनने के बाद महिला के पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया.

बॉस के साथ संबंध बनाने को किया मजबूर

दरअसल, नंदा नगर की इंदौर निवासी दुर्भाग्यपूर्ण महिला ने 2003 में अमित छाबड़ा से शादी की थी। बेटी, उम्र 12, दोनों माता-पिता की। पीड़िता की बेटी के जन्म के बाद से ही उसका पति व ससुराल वाले उसे घरेलू तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं और उसका पति लगातार उस पर अपने बॉस और दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा है ताकि वह पेशेवर रूप से आगे बढ़ सके.

यह भी पढ़े: कुत्ते के वो 3 गुण जो हर मर्द को अपनाने चाहिए

देवर ने भी बनाए संबंध

इसी बीच महिला का देवर भी उस पर पैनी नजर रखने लगा. वह महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाता था और अगर वह उसकी बात नहीं मानती तो 12 साल की बच्ची को अपना शिकार बना लेता था.

इसके बाद महिला ने पति और ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर मामला इंदौर कोर्ट में पेश किया. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़िता के पति अमित छाबड़ा, पत्नी हेमलता छाबड़ा व देवर राज छाबड़ा के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया.

महिला ने बताई कहानी

सेल्फ वीडियो बनाकर महिला ने आपबीती बताई. महिला का दावा है कि उसके पति ने उसे सेक्स के लिए धक्का दिया और अपने पद पर आगे बढ़ने के लिए उसे अपने दोस्तों और बॉस के पास भेज दिया. उसने एक ही देवर के साथ कई रिश्ते बनाए जो उस पर प्रतिकूल नजर भी रखते थे और अंत में वह अपने ससुराल को छोड़कर अपनी मायके चली गई.