झाड़-फूंक के दौरान तांत्रिक ने किया विवाहिता का अपहरण; पति इस बात से पूरी तरह अनजान था कि क्या हुआ था।
99Lyricstore, Bihar : सबसे चौकाने वाले बात यह थी कि पति को इस बात की जानकारी तब तक नहीं थी जब तक की वह ससुराल नहीं चला गया। घटना बिहार के सासाराम थाने के पास की है.
दरअसल, ससुराल वालों ने दामाद को इस बारे में नहीं बताया था. हालाँकि, जैसे ही वह अपने ससुराल पहुँचा, उसे पता चला कि उसकी पत्नी तांत्रिक के साथ भाग गई है।
छोटू कुमार ने भभुआ थाने में अपनी पत्नी और तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
तबीयत खराब होने पर माईके आयी पत्नी
पीड़िता के मुताबिक दिसंबर 2020 में उसकी शादी होगी. शादी के एक महीने बाद जब पत्नी की तबीयत खराब रहने लगी तो वह अपने मायके आ गई.
इस दौरान दोनों आमतौर पर सिर्फ फोन पर ही बात करते थे। पति के उत्तर प्रदेश में कार्यरत रहने के कारण।
यह किया गया था।
जब उसने उसे यह कहकर उत्तर प्रदेश बुलाया कि उसे इलाज की जरूरत है तो उसने जाने से इनकार कर दिया। फिर छह महीने पहले पत्नी ने फोन भी इस्तेमाल करना बंद कर दिया।
पति को हुआ शक
पति के फोन करने पर ससुराल वाले हमेशा फोन उठाते थे। 25 जून को पति को शक होने पर वह ससुराल चला गया।
छोटू ने अपने ससुराल वालों से पूछा, “उसकी पत्नी कहाँ है?” तब सास ने बताया कि उसकी बेटी तांत्रिक के साथ भाग गई है। इस मामले की जांच फिलहाल जारी है.