यहाँ आपको हमने जुग जुग जियो मूवी की छोटी रिव्यु देने का प्रयास किया है ताकि आप इस मूवी से जुड़े कुछ बाते जान पाए।
जुग जुग जियो को लेकर दर्शकों के मान काफी उत्साह था इस मूवी को लेकर क्योंकि इसमें बड़े बड़े स्टार्स शामिल है।
पर इस मूवी का हाल जैसे किसी पुराने झोले में नए कपड़े डाल दिए गए हो। नया करने की कोशिश की गयी है लेकिन कहानी same सी ही लगती है।
इस मूवी में कोई भी ऐसा पल या सीन नहीं था जहा ऑडियंस को लगे कि उनका पैसा वसूल हुआ। कहीं पर भी दर्शकों को wow सीन देखने को नहीं मिला। आधे पार्ट के बाद कुछ मज़ा नहीं आता।
हालाकि इस मूवी जुग जुग जियो का प्रमोशन काफी बेहतरीन तरीके से किया गया था। कई तरह के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और फेमस टीवी शो पर जाकर इस मूवी का प्रमोशन किया गया।
बस गाने को छोड़ दे तो मूवी वही घिसी पीटी ही है, कोई नई कहानी निकल कर सामने नहीं आती दिखाई दी। इस मूवी में लगभग सभी गाने ओरिजिनल है यानी की recreate नहीं किये है पुराने गानो को लेकर
वरुण धवन से सीरियस एक्टिंग अच्छे से नही होती या यूं कह लें की इनपर सूट ही नहीं करती। अगर बात करे इस मूवी की एक्टिंग की तो मनीष पॉल और अनिल कपूर की एक्टिंग, वरुण धवन से काफी बेहतर थी।
जुग जुग जीयो मूवी में Guru Randhawa का एक बहुत ही सुन्दर गाना बनाया गया है जिसका टाइटल है नैन ता हीरे जो की पंजाबी गाना है को देखने के लिए नीचे क्लिक करे