Safar Mein Dhoop To Hogi – Nida Fazli | Urdu Poetry | Beautiful Poem
Muqtida Hasan Nida Fazli, known as Nida Fazli (12 October 1938 – 8 February 2016), was a prominent Indian Hindi and Urdu poet, lyricist and dialogue writer. He was awarded the Padma Shri in 2013 by the government of India for his contribution to literature.
Credit:
Poetry Title – Safar Mein Dhoop To Hogi
Poet – Nida Fazli
Safar Mein Dhoop To Hogi Poem
सफ़र में धूप तो होगी
जो चल सको तो चलो
सफ़र में धूप तो होगी
जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी
निकल सको तो चलो
इधर उधर कई मंज़िल हैं
चल सको तो चलो
बने बनाये हैं साँचे
जो ढल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही
बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम
सम्भल सको तो चलो
यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी
बहल सको तो चलो
हर इक सफ़र को है
महफ़ूस रास्तों की तलाश
हिफ़ाज़तों की रिवायत
बदल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज,
धुआँ धुआँ है फ़िज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर
निकल सको तो चलो
~ निदा फ़ाज़ली