Rooh Ka Rishta Lyrics :- A soulful hindi song ‘Rooh Ka Rishta’ in the beautiful voice of Arko. This song also sung by Yasser Desai very beautifully. Both song composed and written by very talented artist Sonal Pradhan, she know what this song need making so melodius. This song from movie Ghost (2019). This song is presented by Zee Music Company.
Song Title – | Rooh Ka Rishta |
Singer – | Yasser Desai / Arko |
Music – | Sonal Pradhan |
Lyrics – | Sonal Pradhan |
Movie – | Ghost (2019) |
Music Label – | Zee Music Company |
Rooh Ka Rishta Lyrics
Rooh Ka Rishta Lyrics In Hindi
अनकही है जो बातें
कहनी है तुमसे ही
क्यूं ये नज़रें मेरी
ठहरी है तुमपे ही
रूह का रिश्ता ये जुड गया
जहां तू मुडा मैं भी मुड गया
रास्ता भी तू है मंज़िल भी तू ही
हान तेरी ही ज़रुरत है मुझे
ये कैसे समझाऊ मैं तुझे
माँगता हूँ तुझे यार तुझसे ही
बेचैनिया अब बढ़ने लगी है
सब्र रहा ना बेसब्री है
आच थोड़ी साँसों को दे दे
मुश्किल में ये जान मेरी है
बहता हूँ तुझमे मैं भी
ना छुपा खुद से ही
महकूं ख़ुश्बू से जिसकी
बन वो कश्तूरी
जब से मिला हूँ तुझसे
बस न रहा है खुद पे
बोलती आँखों ने जादूं कर दिया
बक्श दे मुझे खुदारा
मैने जब उसे पुकारा
हो गयी खता तेरा नाम ले लिया
साथ हो जो उम्र भर
वो ख़ुशी बन मेरी
हर कमी मंज़ूर है
बिन तेरे जीना नही
रूह का रिश्ता ये जुड गया
जहां तू मुडा मैं भी मुड गया
रास्ता भी तू है मंज़िल भी तू ही
हान तेरी ही ज़रुरत है मुझे
ये कैसे समझाऊ मैं तुझे
माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही
This song written by :- Sonal Pradhan