Humraah Lyrics :- Another beautiful track Humraah from Aditya Roy Kapoor and Disha Patani starter movie Malang which is sung in the voice of Sachet Tandon. Music of this song given by The Fusion Project while this beautiful song Humraah Lyrics are penned by Kunaal Verma. This song is presented by T-Series label.
Song Title – | Humraah |
Singer – | Sachet Tandon |
Music – |
The Fusion Project |
Lyrics – | Kunaal Verma |
Movie – | Malang |
Music Label – | T-Series |
Humraah Lyrics Malang
Aaa…
Humraah Lyrics In Hindi
मिलके अपना सा तू लगा
कैसे मैं करू बयां
तुमसे ये जूनून है या गुमान
ऐसे मुझे तुम मिले, तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले, दिन खिले
जाने कहाँ हम चलें, हम चलें
चाहें जो भी दिल करे, दिल करे
जिस राह, जिस राह भी जाऊं
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह, जिस राह भी जाऊं
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
एहसान-मंद है
दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है
या नाम तू बता
डर की दीवारें टूटी
दिल का जहां दिखा है
आँखों ने आज देखा
ख़्वाबों का आसमां है
तेरा करता हूँ शुक्रिया
आ….
जिस राह, जिस राह भी जाऊं
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ
जिस राह, जिस राह भी जाऊं
तुझको, तुझको ही चाहूँ
हमराह अबसे मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ