About This Poetry :- The beautiful heart touching shayari ‘Pyaar Me Chutiya Ek Baar Bante Hai’ for The Pomedian Show is presented by Jeet Pal and also written by him which is very beautiful and delightful.
Pyaar Me Chutiya Ek Baar Bante Hai
कि तुझे गले से लगाकर जो दिल को सुकून आता है
अब समझ आया तेरे एक पल दूर होने से दिल क्यों घबराता है
मैं रोता नहीं सबके सामने पर मेरी जान तुझ से दूर होकर मेरी आंखों में सागर सा भर आता है
दुनिया के सामने मैं ठोस सा नजर आता हूं
सिर्फ तेरे लिए मैं मोम सा बन जाता हूं
तेरे प्यार में मैंने सब लिया सीख
रब से यही दुआ है कि तुझे इतना प्यार करूं कि ना हो कोई तकलीफ
चाहे जितनी भी भीड़ हो, चाहे जितनी भी भीड़ हो, तुम्हें होने नहीं दूंगा गुम
‘क्योंकि जिंदगी बन गए हो तुम… ‘
कि बनाकर चादर उसकी खुशबू की
रात को ओढ़ लेता हूं
मैं चाहता हूं उसे जी भर के देखना
पर कहीं दिखती है तो नजरे मोड़ लेता हूं
एक खूबसूरत सी जिंदगी होती है
थोड़ी हंसती है, थोड़ी रोती है
ना जाने कितने बहाने होते हैं
सब एक दूसरे के लिए अनजाने होते हैं
लाइफ में तब आती है बहार जब आ जाते हैं यार फिर क्या पढ़ाई और क्या लिखाई
दोस्तों के साथ ढेर सारी मस्ती
और एक दूसरे की टांग खिंचाई
हंसते-हंसते ये दिन निकल जाते हैं
सब अपने रस्ते चले आते हैं
फिर बड़े-बड़े काम पर लग जाते हैं
और एक दिन ये दोस्त हमें बहुत याद आते हैं
बहुत याद आते हैं…
हमने तुमसे प्यार किया है कोई व्यापार नहीं
दिल एक ही है हमारे पास कोई हजार नहीं
भाई! उसने छोड़ा है हमें, हम कोई गद्दार नहीं
वो आयी मेरे पास, कहती है माफ कर दो मुझे
प्यार में चुतिया एक बार बनते है बार-बार नहीं।
– Jeet Pal