RR vs DC: Barsapara Stadium Pitch Report In Hindi – पहले बैटिंग, दूसरी बैटिंग, बल्ला चलेगा या बॉल जाने पूरी जानकारी

दोस्तो आजकल आईपीएल मैच जोरों शोरों पर चल रहा है। हर टीम IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज का आईपीएल मैच RR Vs DC के बीच में होने जा रहा है। यह अब तक का आज आईपीएल का 11वां मैच है। यह मैच बरसापारा स्टेडियम के अंतर्गत खेला जाएगा। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Barsapara Stadium Pitch Report In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, आगे जरूर पढ़े।

दोस्तों आईपीएल के मैच में आज RR Vs DC की टीम आपस में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी तौर पर मैदान में आमने सामने होगीं। ऐसे ही राजस्थान रॉयल्स टीम ने भी हैदराबाद टीम को छठी का दूध याद दिला दिया था। यह दोनों टीमें पिछले अपने मैच में जीत के हौसले के साथ आज के बरसापारा मैदान में उतरेंगीं।

Barsapara Stadium Pitch Report In Hindi

RR vs DC Barsapara Stadium Pitch Brief Summary

खुल गया2012
क्षमता40000
जाना जाता हैडॉ भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम, असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
समाप्त होता हैमीडिया अंत, मंडप अंत
जगहगुवाहाटी, भारत
समय क्षेत्रUTC +05:30
के लिए घरअसम
दूधिया रोशनीहाँ

RR vs DC Barsapara Stadium Pitch Report In Hindi

दोस्तों हम आपको बता दें कि बरसापारा मैदान जो कि गुवाहाटी में स्थित है। यह एक तरह से बल्लेबाजों के लिए पृथ्वी पर स्वर्ग के समान माना जाता है। इस स्टेडियम में चोकों और छक्कों की बहुत ही ज्यादा बरसात होती है। बल्लेबाज अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। जिससे वह आई हुई पब्लिक का समां ऐसे बानते है। कि हर बैट्समैन को आती हुई बोल बोडंरी पार ही नजर आती है।

इस मैदान में गेंदबाजों के लिए किसी भी तरह का कोई भी रन रोकना और विकेट लेना आसान बात नहीं होगी। इसलिए जो भी टीम बरसापारा के इस स्टेडियम पर पहले टाॅस जीतेगी। वह हमेशा बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। इसलिए आज रात के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमें आमने सामने भिड़त करेंगी। इनमें से जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी वह बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

RR vs DC Barsapara Stadium Pitch Match Team Report

वहीं डेविड वॉर्नर के कप्तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अपने पहले ही मुकाबले में राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ से शिकस्‍त मिली और ऐसे में दिल्ली का अभी तक एक भी पॉइंट नहीं हो पाया है। इसके बाद दिल्‍ली को उसके होमग्राउंड पर भी दबोचा गया। अब वॉर्नर की पूरी कोशिश यही रहेगी की राजस्‍थान के खिलाफ जीत दर्ज करके पॉइंट टेबल में अपना खाता खोलने की।

राजस्थान रॉयल्स टीम की बात करें तो सलामी जोड़ी जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ऐसी दमदार बल्लेबाजी की चारों ओर तूफानी तबाही मचा दी। इनकी सलामी जोड़ी ने अच्छे खासे रन जोड़े। ऐसे ही कप्तान संजू सैमसन ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए खूब सुर्खियां बटोरी। युजवेंद्र चहल भी पीछे नहीं हटे और उनकी फिरकी ने ऐसी गेंदबाजी की विरोधी टीम के बल्लेबाजों का होंसले पस्त कर दिए।  इनकी फिरकी गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। इस तरह राजस्थान रॉयल्स भी जोश से भरपूर एक ऐसी दमदार टीम है। जो अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतरेगी।

RR vs DC Barsapara Stadium Pitch Report Statistics (आंकड़े)

दोस्तों आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि अभी तक बरसापारा स्टेडियम में कोई भी आईपीएल मैच नहीं हुआ है। तो इसी को लेकर यह पहला आईपीएल मैच है। जो बरसापारा मैदान में हो रहा है। हालांकि राजस्थान रॉयल घरेलू क्रिकेट मैच के तौर पर दो मैच यहां खिल चुकी है।

इस मैदान के जहां तक इंटरनेशनल T20 की बात करें। तो अभी तक कुल छ: T20 मैच खेले गये हैं। जिनमें जिस भी टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। उस टीम ने इस मैदान में जीत का विगुल बजाया है। अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें तीन मैच इस मैदान में जीत चुके हैं और जिन्होंने रन चेज किया है। वह दो मैच ही इस मैदान में जीते हैं। जिस भी टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसने 149 का एवरेज स्कोर बनाया है। इसी तरह जिस भी टीम ने रण को चेज किया है। वह केवल 138 एवरेज स्कोर तक पहुंच पाई है। इस तरह तरह हम कह सकते हैं कि बरसापारा मैदान पहले बल्लेबाजी करने वालों के लिए एक वरदान से कम नहीं है।

Barsapara Stadium Pitch Report Statistics In T20 Match (T20 में आंकड़े)

कुल मैच6
मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते3
मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते2
पहली पारी का औसत स्कोर149
दूसरी पारी का औसत स्कोर138
उच्चतम कुल दर्ज किया गया237/3 (20 ओवर) भारत बनाम आरएसए द्वारा
सबसे कम कुल रिकॉर्ड किया गया118/10 (20 ओवर) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा
उच्चतम स्कोर पीछा किया122/2 (15.3 ओवर) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत द्वारा
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया119/6 (20 ओवर) ENGW बनाम INDW द्वारा

Barsapara Stadium Pitch Report Statistics In 50 Over Match (50 ओवर में आंकड़े)

कुल मैच3
मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते1
मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते2
पहली पारी का औसत स्कोर248
दूसरी पारी का औसत स्कोर227
उच्चतम कुल दर्ज किया गया373/7 (50 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका द्वारा
सबसे कम कुल रिकॉर्ड किया गया50/10 (30.4 ओवर) ENGW बनाम INDW द्वारा
उच्चतम स्कोर पीछा किया326/2 (42.1 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा
न्यूनतम स्कोर का बचाव किया373/7 (50 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका द्वारा