Jahaan Tum Nahi Aati
मैं मिलता हूं तुमसे अक्सर वहां
जहां आजकल तुम नहीं आती हो
कोई रहता है मेरे दिल के कमरे में तुमसा
जहां आजकल तुम नहीं आती हो
वो बातें जो हमारे बीच पुल बनाती थी
जिन पर चलकर तुम मुझसे मिलने आती थी
शायद वो पुल वक्त की तेज लहरों से डूब गया है
या फिर चलते चलते तुम्हारा मन ऊब गया है
वो जो तुम्हारे लिए सारे नाम मेरे हिस्से में आते थे
आजकल उनसे तुम किसी और को बुलाती हो
मैं मिलता हूं तुमसे अक्सर वहां
जहां आजकल तुम नहीं आती हो
वो जो ख्यालों की दुनिया ने बनाई थी
जहां जाने के लिए साथ दौड़ लगाई थी
अब तुम उन रास्तों की धूल हो गई हो
दिल ये नहीं मानता है कि तुम मुझे भूल गई हो
वैसे तो मेरे आंसू बहुत सताते हैं।
बिन बुलाए ही मुझसे मिलने आ जाते हैं।
लेकिन आजकल मैं थोड़ा ज्यादा रो लेता हूं
शायद गीली सतह से पलकों के थोड़े ज्यादा बाल गिर जाएंगे
फिर उन्हें कलाई पर सजा कर दिल से गुहार लगाकर मांग लूंगा तुम्हें
तुमसे फिर से उन रास्तों के लिए
शायद….
शायद यह सब कुछ तुम पहले की तरह समझ पाती
सुनो! …मै इंतजार करता हूं तुम्हारा अब भी वहां
जहां तुम आजकल नहीं आती
न जाने कितने दरवाजों को अब भी खुला छोड़ा है तुम्हारे इंतजार में
बहुत से ऐसे रास्ते हैं जो मैंने नहीं लिए तुम्हारे एतबार में
कितने ही सफर है जो आज तक मैंने शुरू ही नहीं किए है
बस दो टिकट लेकर तुम्हारा इंतजार करता हूं
और ये आस लगाए रखी है
शायद….
शायद एक दिन मुझे तुम मिल जाओगी उस मोड़ पर
जहां सालों पहले गई थी तुम मुझे छोड़ कर।
– Amandeep Singh